
Starlink की इंटरनेट सेवा को दुनिया भर के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सीधे बेचने की योजना है। स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्वीट किया है कि कंपनी का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क अगले महीने से उपभोक्ताओ के लिए शुरू हो जायेगा।
The Verge के अनुसार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एलन मस्क ने कहा था की सुरुआत के बारह महीनो में लगभग पांच लाख उपभोक्ता जुड़ेंगे।
स्टार लिंक सिस्टम लगभग 12000 satellites को low earth orbit में छोड़ेगा जिससे आसानी से इन्टरनेट सर्विस का आनंद लिया जा सके।
मस्क ने कहा की SpaceX ने 100000 Starlink टर्मिनल्स satellite dish और wifi राऊटर के साथ 14 देशो को भेजा जा चूका है जिसका पब्लिक वीटा टेस्ट अक्टूबर में सुरु हो जायेगा ।
बीटा वर्शन के बाद और देशो को star link की सर्विस मिलेगी लेकिन देखना है की कब तक 500000 उपभक्ताओ तक ये सर्विस पहुचती जैसा की मस्क ने कहा था।
Starlink का प्लान है की यह इन्टरनेट दुनिया भर के ग्रामीण उपभोक्ताओ तक डायरेक्ट सोल्ड किया जा सके।
इसकी डाउनलोड स्पीड 100 Mbps और 20 Mbps होगी।