
आज के समय में दुनिया में technology से भरपूर smartphones हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन चुके है जिनके बिना मानव का काम नहीं चल पा रहा है। Technology चाहे जितनी भी तरकी कर ले लेकिन कुछ लोग आज भी पुरानी technology पे ज्यादा trust करते है। बाज़ार में उपलब्ध कई smartphones विकल्पों के वावजूद लोग feature phones को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। इसका मुख्य कारण है लम्बे समय तक बैटरी का चलना और Easy to use होता है। ये phones basic multimedia features के साथ आते है।
आइये जानते है कुछ बेहतरीन feature phones के बारे में।
Nokia 225 4G Dual SIM Feature Phone
Nokia मोबाइल शायद ही कोई व्यक्ति हो इस नाम से वाकिफ न हो लेकिन दो दसक पहले इस कंपनी का अन्य कंपनी पे दबदबा था Nakia नाम ही काफी था। आज के समय में बहुत सारी कंपनिया फीचर फ़ोन बना रही है लेकिन नोकिया का अंदाज ही अलग है Nokia 225 feature Phone लॉन्ग बैटरी बैकअप और प्रीमियम फिनिश के साथ आता है। इस फ़ोन में वायरलेस रेडियो और कुछ बेहतरीन गेम्स मौजूद है जो उपभोक्ता को जबरजस्त entertainment देता है। 1150 mAh बैटरी होने के कारण पुरे दिन उपयोग कर सकते है। स्क्रीन 2.4 inch और कैमरा 0.3 मेगापिक्सेल का है। ये फ़ोन ड्यूल 4G सपोर्ट करता है।
Nokia5310
Nokia 5310 2.4-इंच QVGA स्क्रीन से लैस है। फोन एक 2G डुअल सिम फोन है जो 16MB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है। फोन की प्रमुख विशेषता इसकी 1200mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह टॉकटाइम के लिए 7.5 घंटे और स्टैंडबाय टाइम के 22 दिनों तक चल सकती है। कैमरा प्रभावशाली होने की वजह से आपको विडियो और पिक्चर की बेहतरीन क्वालिटी मिलती है। वायरलेस रेडियो के साथ डेडिकेटेड म्यूजिक प्लेयर के लिए बटन है।
Nokia 110 Dual SIM
इस फ़ोन का डिस्प्ले 1.77 इंच के होने से आपको clear and vibrant visual experience मिलता है।फ़ोन बुनियादी जरुरतो जैसे टोर्च, अलार्म जैसे फीचर के साथ आता है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाला ये फ़ोन 75 ग्राम के हल्के वजन और छोटे आकार के वजह से आपकी जेब और हथेली में आसानी से फिट हो जाता है। इससे गैजेट को अपने साथ ले जाना आसान हो जाता है। अन्य विशेषताओं में म्यूजिक प्लेयर, एनालॉग कीपैड, कैमरा के साथ वायरलेस एफएम रेडियो के साथ 14 घंटे का फोन टॉकटाइम शामिल है।
Guru Music 2
ये फीचर फ़ोन 5.08 cm के स्क्रीन के साथ आता है जो viewing experience को काफी रोचक बना देता है और इसका स्लिक डिजाईन काफी attractive बनाता है
16 जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ होने से आप लगभग 3,000 गाने तक स्टोर कर सकते हैं और पूरे दिन अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट सुन सकते हैं। गुरु म्यूजिक 2 का समर्पित play-pause button, advanced MP3 player and powerful loudspeakers आपको कभी भी, कहीं भी पार्टी शुरू करने की सुविधा देते हैं।